लव जिहाद जैसा एक और मामला : जॉब दिलाने और शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, दो बार करा दिया अबॉर्शन... फिर धर्म बदलने की रख दी शर्त...
युवती से पहले दोस्ती की, धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। जब युवती ने धर्म बदलने से इंकार कर दिया तो युवक ने उसकी जमकर पिटाई की।...पढ़े पूरी खबर;
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। बिलासपुर जिले में एक युवक ने युवती से पहले दोस्ती की, धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। जब युवती ने धर्म बदलने से इंकार कर दिया तो युवक ने उसकी जमकर पिटाई की। एक दिन युवक ने युवती से कहा कि, धर्म बदलने के बाद शादी करूंगा, इसी बीच उसका दो बार अबॉर्शन भी करा दिया। इसके बाद युवती शिकायत लेकर आईजी के पास पहुंची, तब जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
पहले दोस्ती...फिर प्यार और धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव...
आपको बता दें, 22 साल की युवती सकरी थाना क्षेत्र में रहकर प्राइवेट जॉब करती है। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि, कुल सालों पहले उसकी पहचान कुम्हारपारा जरहाभाठा के रहने वाले आकिब जावेद से हुई थी। इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार तक पहुंच गई। रिलेशनशिप में आने के बाद युवक जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब युवती ने शिकायत करने की धमकी दी तो उसने शादी करने का वादा किया। लेकिन बाद में शादी करने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने को कहा...
युवक के घर वालों को पता था सबकुछ...
जानकारी के मुताबिक, युवक के रिश्तेदार भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद युवती ने धर्म बदलने से मना कर दिया। इसके बाद युवक उसे अलग-अलग तरीके से तंग करने लगा। फिर युवक ने उससे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने को कहा। इसके तुरंत बाद युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने की बात कही तो युवक उसपर भड़क गया।
पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया था...फिर क्या हुआ
पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए युवती ने कहा कि, धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। इस शिकायत को दर्ज करते हुए पुलिस ने मारपीट का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया। युवती दर-दर भटकती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी...इतना कुछ होने के बाद युवती ने आईजी बद्रीनारायण मीणा को सबकुछ बताया, तब जाकर मामले को गंभीरता से लिया गया और आरोपी पर केस दर्ज किया गया।
युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाया...
बता दें, जब युवती की मुलाकात युवक से पहली बार हुई तो उसने जॉब दिलाने की बात कही। फिर उसने एक प्राइवेट जॉब भी दिला दी, जॉब दिलाने के बदले में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद से वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती का फोन और जेवर ले लिए गए...
पीड़ित युवती का कहना है कि, आरोपी युवक आकिब जावेद ने उसका आई-फोन ले लिया था। इसके बाद नगदी रकम और जेवर भी लेकर चला गया। जब उसने थाने में शिकायत करने की बात कही तो युवक उससे माफी मांगने लगा।
दवा खिलाकर कराया गर्भपात...
युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि, कुछ दिन पहले उसने गर्भवती होने की खुशखबरी युवक को दी। लेकिन युवक ने यह बात सुनकर उसके साथ मारपीट दी। फिर उसने थाने में शिकायत करने की बात कही तो वह उसे मनाने लगा। इसके बाद जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद फिर एक बार वह गर्भवती हुई तो उसे मारपीट की और गर्भपात करा दिया।