Bookie arrested : पढ़िए कहां आलीशान होटल में छुपा बैठा था राजधानी का सटोरिया

महादेव एप का बड़ा बुकी खाईवाल नवीन बत्रा को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर पुलिस भी गोवा के लिए रवाना हो चुकी है। वहां से सटोरियों को रायपुर लाया जाएगा फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-18 08:12 GMT

मो. हसन-रायपुर। महादेव एप्प (mahadev app) का बड़ा बुकी खाईवाल नवीन बत्रा छत्तीसगढ़ से फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अब गोवा में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर पुलिस गोवा के लिए रवाना हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि, महादेव एप्प (mahadev app) का बड़ा बुकी खाईवाल नवीन बत्रा छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से फरार होकर गोवा में रह रहा था। इधर रायपुर पुलिस (raipur police) लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान गोवा पुलिस ने खाईवाल नवीन बत्रा समेत 7 सटोरियों को द मेंट्री होटल से गिरफ्तार कर लिया। रायपुर पुलिस भी गोवा के लिए रवाना हो चुकी है। वहां से सटोरियों को रायपुर लाया जाएगा फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News