रथयात्रा पर महाप्रभु के विग्रह स्वरूप का पूजन, कोरोना मुक्त राज्य के लिए की प्रार्थना

शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने रथयात्रा के अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ और भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के विग्रह स्वरूप का दर्शन कर विभिन्न स्थानों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश को कोरोना मुक्त कराने की प्रार्थना की।;

Update: 2021-07-12 15:30 GMT

शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने रथयात्रा के अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ और भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के विग्रह स्वरूप का दर्शन कर विभिन्न स्थानों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश को कोरोना मुक्त कराने की प्रार्थना की। शंकरनगर के गायत्रीनगर स्थित जगन्नाथ मंदिर और पुरानीबस्ती के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर एवं सदरबाजार स्थित मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।

जय जगन्नाथ के जयकारे की गूंज

राजधानी के जगन्नाथ मंदिरों में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन कर खुशहाल जीवन की कामना की। इस मौके पर उत्साहित श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए।

पूजा-अर्चना में ये रहे शामिल

दूधाधारी मठ के राजेश्री महंत रामसुंदर दास और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एवं सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य जितेंद्र अग्रवाल, सहदेव व्यवहार, जोन अध्यक्ष मन्नू-विजेता यादव, प्रकाश जगत, पूर्व पार्षद राकेश धोतरे, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम विभार, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामदास कुलदीप, लक्ष्मण बघेल, रेनू चौहान, सुरेंद्र मिश्रा, पुरंदर मिश्रा, सत्तू सिंह, मनोज राठी।


Tags:    

Similar News