नौकरानी ने मालिक को लगाया चूना, 10 लाख के जेवर किए गोल
अपने पति के साथ आस्ट्रेलिया शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे एक महिला के तब होश उड़ गए, जब उसके लॉकर से 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के जेवर गायब मिले।;
रायपुर। अपने पति के साथ आस्ट्रेलिया शिफ्ट होने की तैयारी कर रही एक महिला के तब होश उड़ गए, जब उसके लॉकर से 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के जेवर गायब मिले। जेवर गायब होने की जानकारी मिलने के बाद उसने अपने घर में आया का काम करने वाली नौकरानी से पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने खम्हारडीह थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी के रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो घंटे के भीतर आया से कड़ी पूछताछ करने के बाद पौने छह लाख रुपए के जेवर बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही चोरी के जेवर खरीदने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक जैस्मीन आरा खातून के घर में चोरी करने के आरोप में धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू तथा चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में अवंति विहार स्थित वंश ज्वेलर्स के संचालक किशोर सोनी को गिरफ्तार किया गया है। किशोर ने जेवर गलाकर बिस्किट बना लिया था। लक्ष्मी जैस्मीन के घर में बच्चे की देखरेख का काम करती थी। इसके चलते वह जैस्मीन से पूरी तरह से घुल-मिल गई थी। इसी बात का फायदा उठाकर विगत फरवरी से दिसंबर के बीच घर की आलमारी में रखे लॉकर से धीरे-धीरे कर जेवराें पर हाथ साफ कर दिया।
आस्ट्रेलिया जाने की कर रही थी तैयारी
जैस्मीन के मुताबिक उसका पति आस्ट्रेलिया में रहता है। वह भी अपने पति के साथ रहने आस्ट्रेलिया जाने के लिए सामान पैक कर रही थी। आलमारी खोलने पर लॉकर से जेवर गायब मिले। मामले की पड़ताल करने पर पुलिस ने पाया कि घर में चोरों के दाखिल होने के किसी तरह से कोई सबूत नहीं मिले। तब घर में काम करने वाली आया से शक के आधार पर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।