खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध गाड़ियों को किया जब्त, 17 लाख की पेनल्टी लगाई...खुदाई की नहीं ली थी अनुमति
जिला प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने अवैध तरीके से चलने वाली 82 गाड़ियों को जब्त किया है।...पढ़े पूरी खबर;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिला प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने अवैध तरीके से चलने वाली 82 गाड़ियों को जब्त किया है। जिसमें रेत की 61, गिट्टी की 11, ईंट की 6 और कोल की 2 गाड़ियां मिली है। जब्त की गई गाडियों पर विभाग ने 17 लाख की पेनल्टी लगाई है। इसके अलावा खनिज विभाग ने रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रास्तों को भी बंद कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर में वेयर हाउस रोड की नई बनी सड़क पर वोडाफोन कंपनी की तरफ से केबल डालने का काम किया जा रहा था। इसके लिए कंपनी ने नगर निगम से मंजूरी नहीं ली थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने मशीन को अपने कबजे में कर लिया।