CG में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : आईएएस अफसरों का तबादला, नए जिलों में बनाए गए ओएसडी, देखिए... किसे मिला क्या प्रभार...
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। साथ ही नए जिलों के लिए ओएसडी भी बनाए गए हैं। देखिए... किसे मिला क्या प्रभार...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। साथ ही नए जिलों के लिए ओएसडी भी बनाए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर वन विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है। वहीं मनोज पिंगुवा को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। एस. भारतीदासन को गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया। जनक प्रसाद पाठक महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक भू-अभिलेख का प्रभार और डॉ. प्रियंका शुक्ला को वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक नगरीय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।