उपजाऊ जमीन को बना रहे बंजर : शराब की खाली बोतलों, चखना पैकेट्स और डिस्पोजल से पटे खेत... कोई रोक-टोक नहीं... बिंदास लगा रहे पैग

कुछ महीने पहले खुली सरकारी शराब की दुकान स्थानीय लोगों के विरोध के चलते हटा अवश्य दी गई लेकिन शराबियों की जमघट ने क्षेत्र में वातावरण का बुरा हाल कर दिया है। खेत शराबियों का अड्डा बने हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…;

Update: 2023-02-20 12:06 GMT

नौशाद अहमद/सूरजपुर। एक तरफ राज्य सरकार जमीन की उर्वरता शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक खाद सहित कई योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी ओर सूरजपुर में कुछ असामाजिक तत्व उपजाऊ जमीन को बंजर करने में लगे हुए हैं।

जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। दरअसल, सूरजपुर के वार्ड नंबर 2 में कुछ महीने पहले सरकारी शराब की दुकान खुली थी। स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से शराब की दुकान यहां से हटा दी गई लेकिन आज भी यहां के खेत शराबियों का अड्डा बने हुए हैं। जहां कल तक फसलें लहलहाया करती थी, वहां आज प्लास्टिक, शराब की बोतलें और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। देखिए वीडियो...


यह इलाका सूरजपुर के रिंग रोड पर स्थित है, जहां से लगातार जिले के लगभग सभी आला अधिकारियों का आना जाना होता है। मीडिया ने जब जिला प्रशासन से इस संबंध में सवाल पूछे तब जिला के जिम्मेदार अधिकारी इस क्षेत्र में साफ-सफाई की बात कह रहे हैं।

क्या कहता है प्रशासन देखिए वीडियो...


Tags:    

Similar News