सैलानियों को आकर्षित कर रहा मलाजकुंड प्रपात : चरम पर पहुंचा प्रपात का सौंदर्य, तस्वीरें खिंचाने पानी के करीब जा रहे लोग, हादसे का अंदेशा

Update: 2022-07-13 07:07 GMT

कांकेर। छत्तीसगढ़ के दिक्षिणी हिस्से में 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कांकेर जिले में स्थित मलाजकुडुम जलप्रपात में भी पूरी गर्जना के साथ पानी गिरने लगा है। पानी तेजी से आने के कारण जलप्रपात का सौंदर्य अपने चरम पर है। जलप्रपात की सुंदरता देखने यहां बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे हैं। लेकिन पानी के करीब जाकर तस्वीरें खिंचवाने के शौक में अनेक सैलानी अपनी जान जोखिम में डाल रहे हें। तेज बहाव के नजदीक जाकर तस्वीरें खींचने से यहां हादसे का खतरा बना हुआ है। यहां न तो कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं और न ही कोई बेरकेटिंग।



Tags:    

Similar News