बाइक चोर के पास मिला सेशन जज का सील, कोर्ट के कई दस्तावेज भी मिले, चोर ने कहा- पार्ट टाइम 'जज' का काम करता हूँ...

चोर के पास से कई कंपनी के मोबाइल सिम, बहुत सारे तालों की चाबी भी बरामद हुआ है. चोर के पास अपर सत्र न्यायाधीश का सील लगा नोटिस कॉपी भी मिला है. भाटापारा शहर थाना पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.;

Update: 2022-01-20 11:06 GMT

भाटापारा. भाटापारा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बाइक चोर के पास एडिशनल सेशन जज का सील बरामद हुआ है. चोर के पास से अपर सत्र न्यायाधीश के सील के दुरुपयोग किए हुए कई दस्तावेजों की बरामदगी भी हुई है.

चोर के पास से कई कंपनी के मोबाइल सिम, बहुत सारे तालों की चाबी भी बरामद हुआ है. अपर सत्र न्यायाधीश का सील लगा नोटिस कॉपी भी मिला है. भाटापारा शहर थाना पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. 


Delete Edit


Tags: