Marwahi Constituency: सर्वदलीय संघर्ष समिति ने किया बंद का आह्वान, जानिए क्यों...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज बंद का आह्वान किया है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की लगातार मांग कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-11 06:24 GMT

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gourela-Pendra-Marwahi) जिले में सर्वदलीय संघर्ष समिति (All Party Struggle Committee) ने आज बंद का आह्वान किया है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की लगातार मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मरवाही, दानिकुंडी, कोटमी सहित मरवाही विधानसभा क्षेत्र बंद रहेगा। 

उनकी मांग है कि, गुरुकुल परिसर (gurukul parisar) को शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए संरक्षित करें। वहां पेड़ों और पर्यावरण का बचाव किया जाए। मरवाही के नाम से गौरेला में बने विभागों को मरवाही में ही खोला जाए। साथ ही कलेक्टर कार्यालय और कंपोजिट भवन को जिले के मध्य में बनाया जाए, जिससे की जिले का संपूर्ण विकास हो सके। इन्हीं मांगों को लेकर ध्यान आकृष्ट करने के लिए आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र (marwahi assembly) बंद का आह्वान किया गया है।

Also read: Fake Website : च्वाइस सेंटर में घालमेल, फर्जी वेबसाइट बनाकर महतारी का पैसा किया हजम

Tags:    

Similar News