मरवाही उपचुनाव : नामांकन दाखिल करने पहुंची बीजेपी, डॉ. रमन बोले-घबराहट में है सरकार

साथ में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-15 09:36 GMT

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए हैं।

साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद थे।

इस मौके पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार की नाकामी भाजपा के लिए बड़ा मुद्दा है। किसानों को सरकार ने धोखा दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी लोगों तक नही पहुंचा।

उन्होंने कहा, भूपेश सरकार मरवाही उपचुनाव को लेकर घबराहट में है, जिसके कारण पूरा मंत्रिमंडल, सारे विधायक और पूरा तंत्र सरकार ने झोंक दिया है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस की सियासत और नेतृत्व से लोग ऊब चुके हैं। मरवाही में परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह की सक्रियता का लाभ परिणाम में मिलेगा। चुनाव में भाजपा का मोदी फैक्टर और राज्य सरकार की नाकामी चुनावी मुद्दा होगा। भाजपा ने जनता की उम्मीद से भरे प्रत्याशी को चुनावी रण में उतारा है। 2 साल में कर्ज में डूबा प्रदेश, नक्सली हिंसा में बढ़ोतरी, अनाचार की घटनाएं बढ़ी, कानून व्यवस्था की लचर हालत ही इस सरकार की उपलब्धियां हैं।

Tags:    

Similar News