मरवाही उपचुनाव : मंत्री गुरु रूद्र बोले- ' कांग्रेस की जीत पक्की, उइके को नो एंट्री'
उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास ही हमारा चुनावी मुद्दा होगा। पढ़िए पूरी खबर-;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद अब मरवाही में उपचुनाव होना है। मरवाही उपचुनाव को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र गुरु का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- 'मरवाही चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास ही हमारा चुनावी मुद्दा होगा। मरवाही में पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी कांग्रेस भी ख़त्म हो चुकी है, इसलिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।'
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के कांग्रेस प्रत्याशी होने के सवाल पर कहा- 'कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से उनकी मुलाक़ात जरुर हुई है, लेकिन फिलहाल उनके कांग्रेस प्रवेश पर बाधा बनी हुई है! इससे साफ़ है कि कांग्रेस में रामदयाल उइके की नो एंट्री है।'
छत्तीसगढ़ में निगम मंडल आयोग और संसदीय सचिव के नियुक्तियों को लेकर मंत्री रूद्र गुरु ने ऐलानिया दावा करते हुए कहा कि- 'सतनामी समाज के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। उन्होंने यकीन दिलाते हुए कहा कि 90 विधानसभा में 55 विधानसभा के मैदानी इलाकों में सतनामी समाज की बाहुल्यता है, मैं सतनामी समाज का जगतगुरु हूँ और भूपेश बघेल सरकार का जिम्मेदार मंत्री भी हूँ, इस लिहाजा से पूरी जिम्मेदारी से भरोसा दिला रहा हूँ कि सतनामी समाज को नेतृत्व मिलेगा।