माथुर संभालेंगे छत्तीसगढ़ में चुनावी कमान : भाजपा ने चार राज्यों के चुनाव प्रभारी घोषित किए

पार्टी ने इस बार इन सभी राज्यों में चेहरा आगे कर चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव प्रभारी की अगुआई में सामूहिक नेतृत्व देने का प्लान बनाया है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में चुनावी राजनीति में पार्टी के अंदर सबसे माहिर माने जाने वाले ओम माथुर को भेजा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-07 11:55 GMT

रायपुर। देश के चार राज्यों में इसी साल चुनाव होने हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों में गति लाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज बीजेपी ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर को ही चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि, पार्टी ने इस बार इन सभी राज्यों में चेहरा आगे कर चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव प्रभारी की अगुआई में सामूहिक नेतृत्व देने का प्लान बनाया है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में चुनावी राजनीति में पार्टी के अंदर सबसे माहिर माने जाने वाले ओम माथुर को भेजा है। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के लगातार दबाव को देखते हुए पाटी ने इन दिनों शीर्ष नेतृत्व के सर्वाधिक भरोसेमंद और जांचे परखे नेता भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है। इसी तरह लगातार गुटबाजी की शिकायतों को देखते हुए राजस्थान में सबसे अनुभवी नेताओं में से एक और केंद्र सरकार में अहम भूमिका निभा रहे कर्नाटक के प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। देखिए लिस्ट... 

Delete Edit


Tags:    

Similar News