महापौर ने दुकान खुलवाकर देर रात तक जरूरतमंदों को दिलाया राशन
डगनिया स्थित खदान क्षेत्र स्थित निचली बस्ती में रह रहे लोगों को राशन के साथ मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की जानकारी पर महापौर एजाज ढेबर उनकी सुध लेने मौके पर पहुंचे। साथ ही महापौर ने वहां के रहवासियों को राशन के साथ दाल, तेल और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराईं।;
डगनिया स्थित खदान क्षेत्र स्थित निचली बस्ती में रह रहे लोगों को राशन के साथ मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की जानकारी पर महापौर एजाज ढेबर उनकी सुध लेने मौके पर पहुंचे। साथ ही महापौर ने वहां के रहवासियों को राशन के साथ दाल, तेल और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराईं।
उल्लेखनीय है कि डगनिया खदान में रहने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन की वजह से लोग बेरोजगार हो गए। साथ ही रोज कमाने खाने वाले लोग पैसा नहीं होने की वजह से पेट भरने नमक के साथ चावल खाने के लिए मजबूर थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद महापौर अपनी टीम के साथ बस्ती पहुंचे और सौ से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को चावल के साथ अन्य जरूरी राशन सामग्री उपलब्ध कराई।
रात को खुलवाई राशन दुकान
क्षेत्र के रहवासियों ने महापौर से शिकायत करते हुए बताया कि कई दिनों से राशन दुकान नहीं खुली है। शिकायत सुनने के बाद महापौर ने तत्काल राशन दुकान संचालक को तलब कर दुकान खुलवाकर जरूरतमंदों को चावल आवंटित करने के लिए निर्देशित किया। महापौर रात 11 बजे तक मौके पर उपस्थित रहकर चावल वितरण व्यवस्था का जायजा लेते रहे। महापौर ने लोगों से कहा कि इस तरह की परेशानी आने पर वे इसकी सूचना दें। तत्काल लोगों की परेशानी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।