महापौर रामशरण यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 10 दिनों के इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य

निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन के संपर्क में आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-28 11:53 GMT

बिलासपुर। नगर निगम महापौर रामशरण यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते 17 अगस्त को महापौर रामशरण यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन के संपर्क में आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। 10 दिनों के इलाज के बाद रामशरण यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है। महापौर रामशरण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बता दें कि 13 अगस्त को नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक स्व लखीराम सभागार में आयोजित थी। जिसमें नगर निगम के सभी 70 वार्डों के पार्षद भी शामिल थे। इसी कड़ी में सभापति शेख नजीरुद्दीन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महापौर रामशरण यादव ने कोरोना के शुरुआती लक्षण पर चेकअप कराया था। वहीं महापौर रामशरण यादव ने प्रदेश की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रतिदिन हजार से संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है।  

Tags:    

Similar News