मेयर की गाड़ी ने किया सिग्नल जंप, छह माह बाद 500 रुपए चालान
सब इंजीनियर के मोबाइल पर आई सूचना, नोटशीट में बताया- ड्राइवर की लापरवाही, निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ट्रैफिक दफ्तर, ऑनलाइन सूचना छह माह बाद पहुंची;
रायपुर. स्मार्ट सिटी में यातायात के नियम का पालने कराने शहरभर में स्मार्ट सिग्नल लगे हैं, जयस्तंभ चौक स्थित आईटीएमएस सेंटर से प्रमुख चौक-चौराहों से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार से लेकर सिग्नल जंप करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर है, जिसमें आम से लेकर खास तक के वाहन की रफ्तार कैमरे की जद में कैद हो रही है। चूक होने के बाद ऑनलाइन सूचना भेजने का सिस्टम बेहद फिसड्डी है। तभी तो शहर के महापौेर की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने छह माह पहले ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी की और कैमरे ने इस चूक को पकड़ा, पर ऑनलाइन सूचना भेजने में पूरे छह माह लगा दिए।
500 रुपए फाइन
सूत्रों के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 के दिन महिला थाना के पास स्थित यातायात थाना से ट्रैफिक महकमे ने एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें महापौर की गाड़ी द्वारा ट्रैफिक सिग्नल जंप करना पाया गया। नियम की अनदेखी करने पर विभाग ने 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसकी ऑनलाइन जानकारी नगर निगम के टिकरापारा स्थित मोटर वर्कशाॅप के सहायक इंजीनियर के वाट्स ऐप पर हाल ही में भेजी गई। विभाग अब उस दिन मेयर की सरकारी गाड़ी में ड्यूटी कर रहे ड्राइवर का नाम खंगालकर नोटशीट में उसकी चूक दर्ज कर मुख्यालय को इसकी जानकारी भेजने की तैयारी में है।