रतनपुर के मोहतराई फ्लाई ओवर में माजदा और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत
मोहतराई फ्लाई ओवर के ऊपर रोड में एक्सीडेंट होने से 65 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 25 वर्षी एक युवक घायल हो गया। जिसकी मौत बिलासपुर सिम्स ले जाते समय हो गई।;
कोटा। रतनपुर के मोहतराई फ्लाई ओवर के ऊपर रोड में एक्सीडेंट होने से 65 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 25 वर्षी एक युवक घायल हो गया। जिसकी मौत बिलासपुर सिम्स ले जाते समय हो गई।
मिला जानकारी के अनुसार, मृतका सुखन बाई साहू पति लाल जी साहू उम्र 65साल निवासी हरदी थाना सिरगिट्टी मृतक विजय साहू 25 साल निवासी भरारी थाना रतनपुर का बताया जा रहा है। विजय साहू अपनी नानी सुखन भाई को बाइक में लेकर सेहरदी कला से भरारी आ रहे थे। कि उसी दौरान शाम 6:30 मोह तराई फ्लाईओवर के ऊपर सामने रतनपुर की ओर से आ रही अज्ञात माजदा के वाहन चालक ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं युवक घायल हो गया जिससे सिम्स ले जाते वक्त उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने पंजनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।