मेडिकल काउंसिल ने कोरबा मेडिकल कॉलेज में निकाली कई खामियां, अब कंप्लायंस रिपोर्ट भेजेगा कॉलेज प्रबंधन, अगले सत्र में MBBS की पढ़ाई अधर में...!
क्या अगले सत्र से कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो पाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मेडिकल कमीशन ऑफ इंडिया ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर कुछ आपत्तियां उठाई है। इसकी जानकारी दे दी गई है। इस आधार पर आगे मेडिकल कॉलेज कोरबा का प्रबंधन अपनी ओर से कंप्लायंस रिपोर्ट भेजेगा.;
कोरबा. क्या अगले सत्र से कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो पाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मेडिकल कमीशन ऑफ इंडिया ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर कुछ आपत्तियां उठाई है। इसकी जानकारी दे दी गई है। इस आधार पर आगे मेडिकल कॉलेज कोरबा का प्रबंधन अपनी ओर से कंप्लायंस रिपोर्ट भेजेगा.
इस महीने की शुरुआत में मेडिकल कमीशन की टीम का दौरा कोरबा हुआ था. इसमें कानपुर अलीगढ़ और पटना के 3 सदस्य शामिल थे. टीम के सदस्यों ने पर्याप्त समय देते हुए मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की स्थिति का अध्ययन किया था. अध्ययन के आधार पर अपनी रिपोर्ट आगे भेजी थी.
स्थानीय स्तर पर अब तक की व्यवस्था पर टीम ने संतुष्ट होने की बात कही थी. लेकिन मेडिकल कमीशन की ओर से मान्यता को लेकर कुछ आपत्तियां जताई गई है. मेडिकल कॉलेज कोरबा के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि जो कुछ हुआ है वह अप्रत्याशित है. हम अपनी ओर से संबंधित कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.
डॉक्टर मेश्राम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का भवन फिलहाल निर्माणाधीन है. एक परिसर के निर्माण के लिए हमें 36 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई जा रही है. वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पांच स्थानों पर मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गए थे. जिस पर इन्हें स्वीकृत कर लिया गया.
वर्ष के उत्तरार्ध में कोरबा में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन की औपचारिकता निभाई गई थी और आगे के काम शुरू किए गए थे. मेडिकल कॉलेज की मांग काफी पुरानी है. इसके खुल जाने से होने वाले फायदे लगातार गिनाए जाते रहे हैं. हर कोई चाहता है कि इस मामले में अड़ंगेबाजी दूर करने के साथ सुविधा प्रदान करने को लेकर गंभीरता दिखाई जानी चाहिए.