भेंट - मुलाकात : इंडोर स्टेडियम में सीएम युवाओं से करेंगे सीधा संवाद,कई जिलों के युवा होंगे शामिल

इंडोर स्टेडियम में 23 जुलाई को भेंट - मुलाकात कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से आयोजित है, जिसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़, इस विजन को लेकर प्रतिभागी युवा बिना किसी हिचक के अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने मौजूद रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-19 05:02 GMT

रायपुर। राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में 23 जुलाई को भेंट - मुलाकात कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से आयोजित है, जिसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़, इस विजन को लेकर प्रतिभागी युवा बिना किसी हिचक के अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में युवाओं को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

रायपुर संभाग के 5 जिलों से जुटेंगे युवा

रायपुर संभाग के पांच जिलों के युवा भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में भाग लेने 23 जुलाई को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जुटेंगे। यह एक सुनहरा मौका होगा, जब एक साथ बड़ी संख्या में युवाओं को एक प्लेटफार्म पर अपने विजन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साझा करने आमंत्रित किया गया है, जिसमें रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद जिले से युवा भेंट मुलाकात में भाग लेने राजधानी आएंगे।

कलेक्टर, कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

सूत्रों के मुताबिक इंडोर स्टेडियम में होने वाले भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और विभागीय अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए ।

Tags: