भेंट मुलाकात : CM ने किसान के घर खाया खाना, गोठान की लाल भाजी, मुनगा भाजी और पताल की चटनी का लिया स्वाद
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम एमके बाहरा पहुंचे। उन्होंने आदिवासी किसान के घर भोजन किया, जहां मुख्यमंत्री ने भोजन में गोठान की बाड़ी की लाल भाजी, किसान के घर की मुनगा भाजी, खेत में लगाए तिवरा भाजी, जिमिकांदा, सील से पीसी टमाटर चटनी बड़े चाव से खाया।
विदित हो कि मुख्यमंत्री बघेल का इन दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम जारी है। किसानों, ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद जिले के ग्राम एम.के.बाहरा निवासी आदिवासी किसान यादराम ध्रुव के घर फुल कांस की थाली में सादगी के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव उपस्थित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम एम.के.बाहरा, निवासी आदिवासी किसान यादराम ध्रुव के घर पर भोजन उपरांत कृषक परिवार के सदस्यों को दिए उपहार व उनके साथ फोटो खिंचवाई।