कांग्रेस में बैठकों का दौर : कुमारी सैलजा बोलीं- BJP के 15 साल बनाम हमारे 5 साल.. यही जनता के बीच लेकर जाएंगे
वरिष्ठ नेताओं की बैठक को लेकर पीसीसी चीफ कुमारी सैलजा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता को हम पर विश्वास है। भाजपा के 15 साल के कामों को हमने 5 साल में ही प्लान कर लिया और यही कार्य हम जनता के बीच लेकर जाएंगे।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- चुनावी रणनीति को लेकर सात घंटे तक चली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में निगम-मंडल में अध्यक्षों की नियुक्त के साथ चुनाव अभियान को लेकर मंथन किया गया। वरिष्ठ नेताओं की बैठक को लेकर पीसीसी चीफ कुमारी सैलजा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता को हम पर विश्वास है। भाजापा के 15 साल और हमारे 5 साल...हमने सभी कार्य 5 साल में ही प्लान कर लिए और यही काम हम जनता के बीच लेकर जाएंगे। हमारी स्ट्रेटजी 5 साल में बन चुकी है। जिसे हमारे नेता और कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
किसान, गरीब और मजदूरों के लिए किया काम...
कांग्रेस की स्ट्रेटजी बताते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि, किसान, गरीब और मजदूर के लिए स्ट्रेटजी के तहत कार्य किया है। आगे भी इन्हीं के लिए काम करने को लेकर बैठक में सभी नेताओं ने आपस में चर्चा की है। साथ ही राज्य के अलग-अलग मुद्दों पर भी बातचीत की घई है।
भाजपा की मानसिकता क्या है...जनता जानती है...
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मणिपुर में हुई हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से की थी। इसी पर पीसीसी चीफ सैलजा ने पलटवार करते हुए कहा कि, इनकी मानसिकाता क्या है...सोच लीजिए। मणिपुर से कंपेयर करके दुनिया को क्या बताना चाहते हैं। क्यां छत्तीसगढ़ की जनता इन लोगों को बर्दाश्त करेगी। इस तरह की बात बोलकर भाजपा छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान कर रही है।