पब और बीयर बार पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी एएसपी को दिया ज्ञापन
विधानसभा रोड के मॉल के पब में रात 10 बजे के बाद भी शराब परोसने और नाबालिगों को हुक्का जैसे अन्य मादक पदार्थ परोसने को लेकर संचालकों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ पदाधिकारीयों ने एएसपी सिटी लखन पटले को ज्ञापन सौंपा।;
विधानसभा रोड के मॉल के पब में रात 10 बजे के बाद भी शराब परोसने और नाबालिगों को हुक्का जैसे अन्य मादक पदार्थ परोसने को लेकर संचालकों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ पदाधिकारीयों ने एएसपी सिटी लखन पटले को ज्ञापन सौंपा।
यही नहीं कोरोना काल में बार एवं पब में गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई है। निलेश चौहान ने बताया कि शहर में नाबालिगों को आधी रात के बाद तक नशे का सामान मुहैया कराया जा रहा है जिससे वे नशे में धुत होने के बाद आपस में मारपीट जैसी घटना करते हैं।
नशे के चक्कर में एक क्लब में गोली भी चल चुकी है। इसके बाद भी पब व बार पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा। इससे समाज ही नहीं, नाबालिग भी अपराध के दलदल में फंस रहे हैं। इस मौके पर निलेश के साथ हरिश रात्रे, राहुल तिवर, संजय सोनवानी, जयप्रकाश साहू, सोनू तांडी, विवेक साहू मौजूद थे।