मेधावी छात्रों ने की हेलीकॉप्टर की सैर : शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...सीएम करेंगे 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित...
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले 78 छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई। सीएम 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने वाले हैं।;
रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले 78 छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि, टॉप करने वालों को हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका दिया जाएगा। जिसे आज पूरा कर दिया गया है।
किसान की बेटी ने की आसमान की सैर...
दसवी में 78.33 प्रतिशत अंक लाने वाली किसान की बेटी दीपिक ने आसमान की सैर की, दीपिका के माता-पिता खेती-किसानी करते हैं। वो धमतरी के गीतकारगुड़ा गांव की रहने वाली है और इस परीक्षा को उसने फरसिया के शासकीय विद्याल्य में पढ़ाई करके एग्जाम में टॉप किया है। दीपिका ने हेलीकॉप्टर में बैठकर सीएम बघेल को धन्यवाद कहा था।
सीएम मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित...
आज सुबह 7 बजे राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर की सवारी शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड परीक्षा के लिए सालभर की कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने वाले हैं। बता दें, यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने वाले हैं।