Minimata Death Anniversary : सीएम देंगे श्रद्धांजलि...संकल्प शिविर अभियान कार्यक्रम में करेंगे शिरकत...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिनीमाता को श्रद्धांजलि देने के बाद पश्चिम विधानसभा के संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- प्रदेशभर में जिला और ब्लॉक मुख्यालय में मिनीमाता के योगदान को याद किया जाएगा, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि (Minimata Death Anniversary) दी जाएगी। सीएम भूपेश बघेल मिनीमाता स्मृति दिवस के मौके पर दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक भवन पहुंचेंगे। इस दौरान गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन किय जाएगा। सीएम प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे।
संकल्प शिविर अभियान...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) मिनीमाता को श्रद्धांजलि देने के बाद पश्चिम विधानसभा के संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम (Deendayal Auditorium) में होगा। इसके बाद सीएम बघेल रायपुर उत्तर के संकल्प शिविर में भी जाने वाले हैं। दरअसल, कांग्रेस आज से संकल्प शिविर अभियान की शुरूआत करने जा रही हैं। इसके लिए प्रदेशभर के 90 विधानसभा में शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर रायपुर पश्चिम विधानसभा से शुरू होगा। जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत PCC के पदाधिकारी पहुंचेंगे।
Also Read- CG Politics : सांसद बघेल बोले- छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती को किया कलंकित...