मंत्री अमरजीत भगत ने जोगी को दी कांग्रेस में वोट देने की सलाह, कहा- 'मरवाही किसी परिवार का गढ़ नहीं'

खाद्य मंत्री बोले जोगी परिवार की पहचान कांग्रेस से। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-29 17:24 GMT

मरवाही। उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मरवाही की सीट पर अपना कब्जा जमाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं जोगी परिवार के रेस से बाहर होने के बाद भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी जोगी परिवार को अपने पाले में शामिल करने के लिए जद्दोजहद करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत सिंग भगत का मरवाही उप-चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि- 'मैं अमित जोगी को कांग्रेस के पक्ष में वोट समर्थन करने की अपील करने की सलाह दूंगा। मैं अमित जोगी से बात करूंगा और सलाह भी जरूर दूंगा।'

उन्होंने आगे कहा कि-ये मेरा मानना है कि जो हमारी मूल पार्टी है और जहां से हमारी पहचान बनी और सम्मान मिला है, अगर उस पार्टी को सहयोग करने का अवसर मिला तो जरूर करना चाहिए। मरवाही में जोगी परिवार की पहचान कांग्रेस पार्टी से है, ये किसी परिवार का गढ़ नहीं बल्कि कांग्रेस का गढ़ है। जीपीएम को जिला बनाने से लोगों में हर्ष का माहौल है। उप-चुनाव में लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के मध्य है, यहां जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है।

Tags:    

Similar News