टीएस के खिलाफ मंत्रियों-विधायकों की लाबिंग : पार्टी आलाकमान को लैटर भेजने की तैयारी, 62 विधायकों के हस्ताक्षर...
62 विधायकों के दस्तख़त से तैयार एक चिट्ठी सोनिया गांधी को भेजी जा रही है। इसमें कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई गई है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। रविवार की शाम सीएम निवास में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की गूंज सुनाई दी। विधायकों ने श्री सिंहदेव द्वारा इस्तीफे का कारण बताते हुए जिक्र किए गए बिंदुओं पर गहरी आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया है कि इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में 62 विधायकों के दस्तख़त से तैयार एक चिट्ठी सोनिया गांधी को भेजने की तैयारी कर ली गई है। चिटठी में टीएस सिंहदेव को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई गई है। विधायकों की ओर से दी जा रही दलील में कहा जा रहा है कि सिंहदेव उन मुद्दों को सार्वजनिक कर कांग्रेस सरकार को बदनाम कर रहे हैं, जिन्हें विपक्षी दल के तौर पर भाजपा उठाती है। बताया जा रहा है कि विधायकों ने बैठक में कहा कि यदि हाई कमान इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसके गंभीर परिणाम पार्टी को उठाने पड़ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विपक्ष ने इस पर जहां सरकार को घेरते हुए विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री बघेल ने विपक्ष के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में तालमेल का अभाव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सिंहदेव का इस्तीफा नहीं मिलने की बात कहते हुए इस विषय पर उन्होंने चर्चा करने की बात कही थी।