मिशन 2023 : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी बोले- समन्वय की दृष्टि से हो रही बैठक, चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
राष्ट्रीय सचिव तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी है। कहीं कोई कमियां है तो उसे दूर किया जा सके यह प्रयास किया जा रहा है। और क्या कहा पढ़िए...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल यानी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी है। कहीं कोई कमियां है तो उसे दूर किया जा सके यह प्रयास किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से जनता तक पहुंचाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि, समन्वय की दृष्टि से यह बैठक हो रही है। आने वाले समय के लिए रणनीति तय हो सके यह प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन भी होना है। यह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।
कुमारी शैलजा कर रहीं विधायकों से वन टू वन चर्चा
वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी प्रदेश प्रवास पर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की क्लास लेना भी शुरू कर दिया है। कुमारी शैलजा शनिवार को रायपुर के सर्किट हाउस में विधायकों से वन टू वन चर्चा कर रही हैं। यहां पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद हैं। 25 से अधिक विधायकों से सर्किट हाउस में चर्चा हो रही है। कुमारी शैलजा विधायकों के परफॉर्मेंस और अधिवेशन की तैयारियों पर फीडबैक ले रही हैं।