MLA सत्यनारायण शर्मा को कोरोना, गृहमंत्री ने कहा- गेट वेल सून
श्री शर्मा के शुभचिंतकों और समर्थकों ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उपचार के लिए उन्हें दाखिल कराया गया है। उन्होंने खुद ही Tweet कर संबंधित और संपर्क में आए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है – ''कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरा अनुरोध है कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा में लौटूंगा। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।''
श्री शर्मा के शुभचिंतकों और समर्थकों ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ट्वीटर पर विधायक श्री शर्मा के लिए लिखा है- गेट वेल सून।
मैं ईश्वर से आपके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूं...
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) December 1, 2020
गेट वेल सून... https://t.co/pUSvj1wr6h