दिव्यांग को देख जमीन पर बैठे विधायक, संवेदनशीलता की हुई सराहना

युवक अचानक उसे नौकरी से हटाए जाने के चलते है परेशान। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-18 14:17 GMT

कोरिया। भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो विधानसभा दौरे पर हैं। दौरे के दौरान गुलाब कमरो की संवेदनशीलता नजर आई, जब दिव्यांग को देख विधायक कुर्सी छोड़ उसके पास जा पहुंचे और जमीन पर बैठकर उसकी समस्या सुनी। यह घटना सोनहत दौरे के दौरान एक कार्यक्रम की है।

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सोनहत दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में जब विधायक की नजर दिव्यांग युवक पर पड़ी तो विधायक कुर्सी छोड़ खुद दिव्यांग युवक के पास जा पहुंचे। दिव्यांग युवक के हाथ में उसकी समस्या के संबंध में आवेदन था, जिसे देख विधायक ने जमीन पर बैठकर उसकी समस्या सुनी। साथ ही तुरंत निराकरण के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।

दिव्यांग का नाम नैन कुमार है, जो दोनों पैरों से दिव्यांग है, चलने में असमर्थ है। वह सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की ओर से हॉस्पिटल में रोगी पर्ची बनाने का काम करता था। इससे उसका जीवनयापन कई वर्षों से चल रहा था। अचानक उसे नौकरी से हटाए जाने पर वह मदद की आस लेकर विधायक के पास पहुंचा था। दिव्यांग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तुरंत निराकरण के निर्देश दिए हैं। विधायक की इस संवेदनशीलता की जमकर सराहना की जा रही है।   

Tags:    

Similar News