टिकट को लेकर MLA चिंतित : लखमा बोले- कांग्रेस में मेरे टिकट की गारंटी नहीं, केदार कश्यप ने कसा तंज - इनका परफॉमेंस ही खराब है

टिकट को लेकर सत्ता में मंत्री-विधायक से लेकर विपक्ष के दलों के नेताओं की भी चिंता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा दिया इस साल होने वाले चुनाव में पार्टी उन्हें टिकट देगी या नहीं गारंटी नहीं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-04-22 09:33 GMT

जगदलपुर। छ्त्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। चुनाव से पहले MLA अपनी अपनी टिकट बचाने की जुगत में जुटे हैं। टिकट को लेकर सत्ता में मंत्री-विधायक से लेकर विपक्ष के दलों के नेताओं की भी चिंता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा दिया इस साल होने वाले चुनाव में पार्टी उन्हें टिकट देगी या नहीं गारंटी नहीं।

मंत्री लखमा ने कहा, मेरी टिकट की गारंटी नहीं है। इस पर भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा, मंत्रीजी ने साढ़े चार साल में कुछ काम नहीं किया है। इनका परफॉमेंस ही खराब है। इसलिए कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर कन्‍फ्यूजन में है।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर में मीडिया से बातचीत में कहा, इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा सीटों से चेहरा बदलेंगे या नहीं ये मेरा मामला नहीं है। न तो मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं, और न ही छत्तीसगढ़ का प्रभारी। कांग्रेस पार्टी में मेरी खुद की टिकट की गारंटी नहीं है। टिकट वितरण का काम राहुल गांधी, कुमारी शैलजा, मोहन मरकाम का है। मैं सिर्फ पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। पार्टी का झंडा बांधों, नारा लगाओ, दरी बिछाओ ये सब काम मैं करता हूं।

जनता के लिए कोई काम नहीं किए : केदार

मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, सरकार अपनी वादाखिलाफी की वजह से कांग्रेस में चिंता बढ़ती जा रही है। अब कांग्रेस के लोग यह भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि अगले चुनाव में टिकट किसे दें और किसे न दें? उन्होंने कहा- कांग्रेस कभी विधायकों के परफॉर्मेंस को टिकट मिलने का आधार बताती है तो कभी पार्टी स्तर पर सर्वे के आधार पर, फिर कहती है जो जिताऊ होगा, उसे टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अब कह दिया कि हाईकमान जिसे कहेगा, उसे टिकट दिया जाएगा।

कांग्रेस के अलग-अलग बोल से उनके ही मंत्री विधायक चिंतित : कश्यप

श्री कश्यप ने कहा कि, विधानसभा चुनाव को अब 6 महीने बचे हैं। प्रदेश कांग्रेस ने सर्वे कराया है। संगठन स्तर पर फीडबैक ले रही है। टिकट पर अंतिम निर्णय से पहले हाईकमान भी सर्वे कराता है और तब टिकट वितरण होता है। उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ प्रवास पर आते हैं और वे कहते हैं कि जिताऊ चेहरों को टिकट देंगे। वे इस बात को मान रहे हैं कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक जिताऊ नहीं रह गए, या जनता की नजर में फिसड्डी साबित हुए हैं। उन्होंने मोहन मरकाम पर सियासी तंज कसा है।

Tags:    

Similar News