विधायक महोदय के 'मीठे' बोल : सफाई कर्मी को फोन कर बोले... उल्टा टांग दूंगा.. तेरे को भी... तेरे ठेकेदार को भी... देखिए वीडियो...
विधायक महोदय स्कूटी पर ही शहर भ्रमण को निकले थे। साथ कुछ चेले-चमचे भी थे। एक मोहल्ले में नाली जाम होने की शिकायत मिल गई। बस फिर क्या था... महोदय ने संबंधित सफाई इंचार्ज को फोन लगाने का आदेश दनदना दिया। पढ़िए पूरी खबर...;
रविकान्त सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। वैसे तो वे पेशे से डाक्टर हैं.. और डाक्टरों से हर कोई सौम्य स्वभाव की अपेक्षा रखता है। लेकिन अब वे बन गए हैं विधायक... वह भी रूलिंग पार्टी के... तो अब रौब ऐसा चढ़ गया है कि आए दिन अपनी हरकतों से चर्चा में रहते हैं। हम बात कर रहे हैं मनेंद्रगढ़ विधायक डा. विनय जायसवाल की। इस बार वे चर्चा में हैं सफाई कर्मचारी को फोन पर धमकाने की वजह से। विधायक महोदय स्कूटी पर ही शहर भ्रमण को निकले थे। साथ कुछ चेले-चमचे भी थे। एक मोहल्ले में नाली जाम होने की शिकायत मिल गई। बस फिर क्या था... महोदय ने संबंधित सफाई इंचार्ज को फोन लगाने का आदेश दनदना दिया। तुरत-फुरत फोन लग गया और विधायक महोदय अपने ही अंदाज में बोलने लगे... वे बोले कि- मैं उल्टा टांग दूंगा... तेरे को भी... तेरे ठेकेदार को भी। एक बार ही नहीं ऐसा वे दो बार बोलते सुनाई देते हैं। वे कहते हैं कि शाम तक नहीं हुई सफाई तो एसईसीएल के ठेकेदार को भी उल्टा टांगूंगा।
विधायक महोदय की पत्नी हैं महापौर
जब विधायक फोन पर धमकी दे रहे थे तो उनकी पत्नी चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल भी साथ ही थीं। जबकि पत्नी खुद चिरमिरी नगर निगम की महापौर हैं। सफाई व्यवस्था बेहतर रखना उनका ही दायित्व है।
विवादों से पुराना है नाता
वैसे विधायक महोदय का इस तरह से विवादास्पद बयान या हरकत का ये कोई पहला मामला नहीं है। एक बार तो विधायक महोदय भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है बोल गए थे। अभी कुछ दिनों पहले ही उनका महिलाओं से पैर धुलवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। विधायक महोदय ने पिछले साल दीपावली के अवसर पर स्वेच्छानुदान की राशि पत्रकारों को बांट दी थी... उससे पहले महिला कांग्रेस नेताओं को भी स्वेच्छानुदान की राशि बांट चुके हैं। देखिए वीडियो-