मोबाइल मैकेनिक ने लगाई फांसी : सुसाइड नोट में लिखा दुकान मालिक पैसे मांग रहा था, तंग आकर दे रहा हूं जान

मोबाइल मैकेनिक ने दुकान मालिक से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें दुकानदार पर नाहक ही 15 लाख मांगने का जिक्र है। पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। क्या है पूरा मामला, पढ़िए...;

Update: 2021-11-19 14:39 GMT

बिलासपुर। बिलासपुर में एक मोबाइल मैकेनिक ने दुकान मालिक से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें दुकानदार पर नाहक ही 15 लाख मांगने का जिक्र है। पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि छोटी सी गलती के लिए दुकान संचालक उससे 15 लाख रुपए मांग रहा था। इसके चलते उसे खुदकुशी करनी पड़ी।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के लिमही निवासी युवक मृणेंद्र तिवारी राजीव प्लाजा के एआर कम्यूनिकेशन में मोबाइल मैकेनिक का काम करता था। वह अशोक विहार प्रगति पार्क के सामने किराए के मकान में रहता था। बुधवार शाम उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। देर शाम उसके पड़ोसी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात होने की वजह से कमरे को सील कर दिया। मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई। गुरुवार की सुबह उनकी मौजूदगी में कमरा खोलकर जांच की गई। तब एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने मृतक मृणेंद्र गणेश के परिजनों के बयान व सुसाइड नोट के आधार पर मिनोचा कालोनी निवासी आरोपी नरेंद्र मंगवानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सुसाइड नोट में लिखी मजबूरी 

फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मृणेंद्र तिवारी से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी छोटी सी गलती के कारण दुकान मालिक नरेंद्र मंगवानी 15 लाख रुपए की मांग कर रहा था। उसके पास पैसे थे ही नहीं। इसके चलते उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी से पूछताछ की, तब उसने बताया कि लाखों रुपए मांगने की बात झूठ है। उसने मृतक को चोरी करते पकड़ लिया था। चोरी गई सामान के एवज में ही रुपए मांग रहा था।

Tags: