मोबाइल चोर गिरफ्तार : बस स्टैंड में यात्री के बैग से कर दिया पार, बेचने की फिराक में पकड़ा गया

बस का इंतजार कर रहे यात्री के बैग से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में था। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-03-23 14:06 GMT

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक में बस का इंतजार कर रहे यात्री के बैग से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बारसूर निवासी गौकरण साहू, पिता संतोष सोमवार की सुबह रायपुर से गीदम पहुंचा और बारसूर के लिए बस नहीं मिलने के कारण वह बस स्टैण्ड प्रतिक्षालय में बने बेंच में बैठकर बस का इंतजार कर रहा था, इस बीच उसकी आंख लग गई। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से उसका मोबाइल चुरा लिया। गौकरण साहू ने बिना देर किए गीदम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। मामला दर्ज कर गीदम पुलिस पतासाजी में जुट गई।

मोबाइल सहित आरोपी को धर दबोचा

फिर गुरुवार शाम मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि, एक अज्ञात व्यक्ति बारसूर बस स्टैण्ड स्थित मोबाइल दुकान में मोबाइल का पासवर्ड खुलवाने के लिए आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मोबाइल सहित धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुछताछ पर आरोपी रामलाल नेताम, पिता कोपाराममोबाइल चोर गिरफ्तार : बस स्टैंड में यात्री के बैग से कर दिया पार बेचने की फिराक में पकड़ा गयानेताम, उम्र 35 वर्ष मुचनार निवासी, थाना बारसूर ने चोरी की बात स्वीकारी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Tags: