मंत्री पद की शपथ लेंगे मोहन : मिल सकता है शिक्षा विभाग...सीएम बघेल समेत कई दिग्गज होंगे शामिल...
मोहन मरकाम आधिकारिक तौर पर मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मोहन मरकाम को मंत्री पद की शपद दिलाने वाले हैं। इसके लिए पहले से ही राजभवन में कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर दी गई है।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मच गई थी। क्योंकि इस्तीफा देते ही श्री प्रेमसाह सिंह टेकाम ने कहा था कि, इस्तीफा दिया नहीं जाता, ले लिया जाता है। इससे पहले मोहन मरकाम को हटाकर सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था और आज सुबह 11 बजे कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मोहन मरकाम आधिकारिक तौर पर मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मोहन मरकाम को मंत्री पद की शपद दिलाने वाले हैं। इसके लिए पहले से ही राजभवन में कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल समेत कैबिनेट के बाकी सदस्य मौजूद रहेंगे।
विधानसभा चुनाव से ठीक 4 महीने पहले भूपेश मंत्रिमंडल में अहम फेरबदल हुआ है। कल प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद मोहन मरकाम को मंत्री मंडल में शामिल करने की बात सामने आई। सीएम बघेल ने स्पष्ट कर दिया था कि, मोहन मरकाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ ग्रहण से पहले मोहन मरकाम ने क्या कहा...
आपको बता दें, मंत्री पद की शपथ लेने से पहले मोहन मरकाम हरिभूमि डाट काम के सहयोगी चेनल INH से बात करते हुए कहा है कि, मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा। मैंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूरी निष्ठा से काम किया है। अब मुझे हाईकमान ने नया अवसर दिया है। उसे भी बेहतर तरीके से पूरा करूंगा...मैं शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर आया था, हमेशा मेरी प्राथमिकता में शिक्षा रही है। आगे भी मैं शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहूंगा।
मरकाम से मिलने पहुंचे समर्थक...
मोहन मरकाम के बस्तर बाड़ा निवास में उनसे मिलने के लिए समर्थकों की भीड़ जुट गई हैं। ताकी शपथ ग्रहण समारोह होने से पहले सभी कार्यकर्ता और समर्थक मोहन मरकाम को शुभकामनाएं दे सकें...