आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन : समर्थन देने पहुंचे विधायक, बोले- मामले को विधानसभा में उठाऊंगा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के अनिश्चित कालीन आंदोलन को समर्थन करने विधायक शिवरतन शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-02-01 10:59 GMT

चंद्रप्रकाश टोंडे-सिमगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के अनिश्चित कालीन आंदोलन को समर्थन देने के लिए भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे। विधायक शिवरतन शर्मा ने मांगो पर पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए आगामी बजट सत्र में विधान सभा में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया ।

बता दें कि पूर्व जनपद अध्यक्ष सिमगा, आनंद यादव भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणा पत्र में किया गया वादा कलेक्टर दर मानदेय को पूरा करना चाहिए। जिलाध्यक्ष जानकी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की। लेकिन भूपेश सरकार ने अभी तक अपने जन घोषणा पत्र में दिए गए कलेक्टर दर को पूरा नहीं किया है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम धरना पर बैठे रहेंगे। 


Tags:    

Similar News