MP : दबंगों ने दादागिरी से तोड़ा मजदूरों का घर, बंजारा समाज में आक्रोश

मन्दसौर जिले में बंजारा समाज आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज है, पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-28 11:16 GMT

सुवासरा (मंदसौर)। सुवासरा विधानसभा के ग्राम बसई में दबंगों ने दादागिरी से रात 2:30 बजे दो मजदूरों के निर्माणाधीन मकानों पर जेसीबी चलाकर उन्हें गिरा दिया। पीड़ित जस्सा पिता किशन बंजारा व भीमा पिता सोजी बंजारा ने बताया कि नारायण कलाल ग्राम (खरदह मुनिया) व दिलीप सिंह ने दशहरे की रात 2:30 बजे जेसीबी से उनका निर्माणाधीन मकान गिरा दिया। साथ ही धमकी दी की जान से मारकर नदी में फेंक देंगे।

पीड़ित के घर की महिलाओं के साथ दुराचार करने की धमकी भी दी गई है।

पीड़ित पक्ष के मुताबिक इस मामले में लिखित शिकायत की गई, लेकिन आज तक सुवासरा पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारे पास जमीन की रजिस्ट्री और डायवर्सन भी मौजूद है।बंजारा समाज एकजुट है व प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहा है।

Tags:    

Similar News