Mukti Dham Mortuary : लोगों की मदद से मुक्तिधाम में जल्द बनेगा शव दाह गृह...घर-घर से मिल रही सहयोग राशि...
मुक्ति धाम में शव दाह गृह का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके निर्माण के लिए सराहनीय पहल करते हुए ग्राम वासियों ने सहयोग देना शुरू कर दिया है।...पढ़े पूरी खबर;
आशीष कुमार गुप्ता/बतौली-सेदम- सरगुजा के बतौली में सार्वजनिक हित के लिए बन रहे बतौली जोंकी नाला स्थित मुक्ति धाम में शव दाह गृह का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके निर्माण के लिए सराहनीय पहल करते हुए ग्राम वासियों ने सहयोग देना शुरू कर दिया है।
जल्द किया जाएगा शव दाह गृह का निर्माण...
बतौली मुक्ति धाम में शव दाह गृह निर्माण के लिए श्री कृष्ण चंद्र गुप्ता ने सहयोग राशि 21000 रुपए दी है। जिसका मुक्ति धाम निर्माण और विकास समिति द्वारा कृष्ण चंद्र गुप्ता का आभार जताया है। साथ ही कहा कि, इसी प्रकार बतौली ग्राम वासियों की सहयोग राशी से जल्द ही मुक्ति धाम में शव दाह गृह का निर्माण किया जाएगा।
Also Read: 48 अधिकारियों का किया तबादला, किसको कहां मिली जगह..देखिए सूची