मुंगेली : रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, पैसे लेकर किसान सम्मान निधि बांट रहे ग्राम सेवक

Update: 2021-12-10 13:43 GMT

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक ग्राम सेवक द्वारा गरीब किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यह मामला उजागर तब हुआ, जब लेन-देन का एक वीडियो वायरल हुआ। पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी। लोरमी में कृषि विभाग के एक ग्राम सेवक का कारनामा उजागर हुआ है। लगरा ग्राम सेवक द्वारा खुलेआम किसान संजय सोनकर से पैसा लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला लोरमी तहसील के कृषि विभाग अंतर्गत लगरा के ग्राम सेवक विमल कुमार पुरले से जुड़ा हुआ है। ग्राम सेवक के द्वारा किसान से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन जमा कराने के नाम पर अवैध रूप से रूपए लिए जा रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्राम सेवक बेख़ौफ पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। पैसों के लेनदेन वाले इस वीडियो को देखने के बाद लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने जल्द ही जांच के बाद दोषी ग्रामसेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। वायरल वीडियो की सत्यता अपुष्ट है। नीचे आप भी देखिए वीडियो-

Tags:    

Similar News