नगर निगम सभापति कोरोना संक्रमित, प्रदेश में एक्टिव मरीज़ों आंकड़ा 4807

नगर निगम सभापति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-15 15:55 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते हालात बेकाबू और खौफनाक होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी कड़ी में नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बता दें बिलासपुर में आज फिर मिलें 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बिलासपुर CMHO डॉ. प्रमोद महाजन ने इसकी पुष्टि की है। नगर निगम सभापति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप मच गया है। बीते 13 अगस्त को नगर निगम सामान्य सभा सदन की शेख नजीरुद्दीन ने की अध्यक्षता थी। इस सभा में भाजपा और कांग्रेस समेत सभी 70 वार्ड के पार्षद और निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

वहीं प्रदेश में आज कुल 428 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। अब तक 14,908 मरीज़ कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,807 हो चुकी है और आज कुल 4 मौतें हुई है। अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अब तक 10 हज़ार लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

Tags:    

Similar News