नगरपालिका का 16 करोड़ बिल बकाया, बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, शहर के कई इलाके ब्लैक आउट

नगरपालिका के बीआरसाव स्टेडियम व सड़क किनारे बत्ती का कनेक्शन काटा गया, नगरपालिका का 16 करोड़ से अधिक का बिल है बकाया, नोटिस भेजने के बावजूद बिल का भुगतान नही करने पर कार्रवाई, घरेलु कनेक्शन का बिल भी है बकाया, भुगतान नही होने पर विद्युत काटने की चेतावनी। पढ़िए पूरी ख़बर..;

Update: 2021-12-27 06:26 GMT

मुंगेली: नगरपालिका के बीआरसाव स्टेडियम व सड़क किनारे बत्ती का कनेक्शन काट दिया गया है, जिसके बाद नगरपालिका छेत्र के कई इलाके अँधेरे में डूब गए हैं, विधुत विच्छेदन अभियान के तहत कार्रवाई की गई है, दरअसल नगरपालिका का 16 करोड़ से अधिक का बिजली बिल का बकाया है, बिजली विभाग द्वारा नोटिस भेजने के बावजूद बिल का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है, नगर पालिका का घरेलू एवं गैर घरेलु कनेक्शन का बिल भी बकाया है, भुगतान नही होने पर इनका भी विद्युत कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। देखिए वीडियो..



Tags:    

Similar News