Crime Case : पुश्तैनी कुएं के पानी को लेकर विवाद में भाई ने भाई को टांगी मारकर ले ली जान

दोनों चचेरे भाई के बीच 11 अगस्त की सुबह पुश्तैनी कुएं के पानी का उपयोग करने को लेकर विवाद हुआ और आक्रोश में आकर ओमप्रकाश खैरवार ने शराब के नशे में धारदार हथियार टांगी से वार कर अपने चचेरे भाई हरिशंकर खैरवार को मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-08-12 11:44 GMT

घनश्याम सोनी- बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (Balrampur district )में दो भाइयों में पुस्तैनी कुएं के पानी का पीने का उपयोग को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि, एक भाई ने दूसरे भाई की टांगी से मारकर हत्या (murder )कर दी थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस (police )मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी भाई को अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के पंडरी (Pandari of Raghunath Nagar police station area)की है।


मिली जानकारी के अनुसार, पंडरी गांव में हरिशंकर खैरवार और ओमप्रकाश खैरवार इन दोनों चचेरे भाई के बीच 11 अगस्त की सुबह पुश्तैनी कुएं के पानी का उपयोग करने को लेकर विवाद हुआ और आक्रोश में आकर ओमप्रकाश खैरवार ने शराब के नशे में धारदार हथियार टांगी से वार कर अपने चचेरे भाई हरिशंकर खैरवार को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी हत्या के बाद घटना क्षेत्र से फरार हो गया। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस (murder) ने जांच के बाद टीम बनाकर आरोपी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh )की सीमा से लगे गिरवानी के जंगल से गिरफ्तार कर जेल (jail ) भेज दिया है।


Tags: