CG Crime: भिलाई में युवक की हत्या...फिल्म देखकर लौट रहे गुरुद्वारा कमेटी प्रधान के बेटे पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला; 4 आरोपी गिरफ्तार

​युवक फिल्म देखकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान आईआईटी मैदान के पास 5-6 युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज की। वि​रोध करने पर पहले तो बदमाशों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-16 08:18 GMT

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले(Durg district) की भिलाई शहर में शुक्रवार की रात कुछ नशेड़ियों ने 35 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम मलकीत सिंह बताया गया है, जो कि ​फिल्म देखकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान आईआईटी मैदान के पास 5-6 युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज की। वि​रोध करने पर पहले तो बदमाशों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।


 



बेटे के साथ मारपीट की सूचना मिलने ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया। उसे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल (Ramakrishna Care Hospital)में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा बताया गया है।

सिख समाज के लोगों ने खुर्सीपार थाना घेरा

समाज के एक नवयुवक की अकारण जान जाने से गुस्साए सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव(ASP Sanjay Dhruv) और दूसरे थानों से भी पुलिस बल वहां पहुंचा। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे पहले आरोपी युवक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम तसव्वर खान, प्रतीक मराठी, बल्लू बिहारी और फैजल खान बताया गया है।

ग्राउंड बना रहता है नशेड़ियों का अड्डा

युवक के साथ जिस जगह पर बदमाशों ने अकारण मारपीट की वह ग्राउंड नशेड़ियों का अड्डा बन चुका बताया गया है। यहां आपराधिक किस्म के लोग ​दिन और देर रात तक नशा करते हुए बैठे रहते हैं। इस दौरान कोई अकेला मिलता है तो वो लोग उसके साथ लूट और छीना झपटी भी करते हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी खुर्सीपार पुलिस न तो गश्त करती है और न ही ऐसे लोगों पर लगाम लगा पा रही है।

Tags:    

Similar News