हत्यारा पति गिरफ्तार : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारकर लाश के पास रात भर सोता रहा...
17 मार्च को घटना वाली मध्य रात्रि भी मृतिका के साथ उसके पति ने मारपीट गाली गलौज करते पड़ोसियों ने भी देखा सुना था। 18 मार्च की सुबह पड़ोसियों ने मृतिका के घर में फैला खून देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पढ़िए पूरी खबर ...;
यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सेमरा( सेन्चुवा) के एक शराबी पति को अपनी ही पत्नी की हत्या करने की आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को शुक्रवार की मध्य रात्रि अंजाम देकर फरार रहे आरोपी पति ने अपनी पत्नी को जमीन और दीवाल में पटक-पटककर मारने के बाद धारदार गिलास से सिर और गले में वार कर मौत के घाट उतारा है। वारदात की वजह हैरान करने वाली है। यह मामला पूरा कुरूद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम 60 वर्षीय जीवन लाल सेन पिता गुहलेत सेन है। वह ग्राम सेमरा का निवासी है। वह शराब पीने का आदी है। वह पत्नी सुलेखा से लड़ाई झगड़ा,गाली गलौज, मारपीट करता रहता था। 17 मार्च को घटना वाली मध्य रात्रि भी मृतिका के साथ उसके पति ने मारपीट गाली गलौज करते पड़ोसियों ने भी देखा सुना था। 18 मार्च की सुबह पड़ोसियों ने मृतका के घर में फैला खून देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पति घटना कारित करके फरार है। थाना कुरूद में प्रार्थी भतीजा बुद्धेश्वर सेन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। जिसे एसडीओपी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना कुरूद और सायबर की टीम बनाकर पतासाजी के लिए रवाना किया गया । जिसको तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना की आधार पर टीमने भोथली से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
वारदात की रात पति-पत्नी पिए थे शराब
आरोपी ने बताया कि, वह शराब पीने का आदी है, रोज शराब पीता है। उसकी पत्नी सुलेखा भी कभी कभी शराब पीती थी। इस घटना के दिन पति - पत्नी सुलेखा दोनों ने एक साथ शराब पीये और खाना खायें। इसके बाद आरोपी ने पत्नी सुलेखा से पैसे माँग की तो उसकी पत्नी सुलेखा ने रूपये नही दिये, जिस पर दोनों में झगडा हो गया। झगडा इतना बढ़ा कि आरोपी पति ने गुस्से में पत्नी सुलेखा को घर के अंदर जमीन और दीवाल में सिर पटक कर बाल खींचकर घिल्लाते मारपीट किया और घर इतना ही नहीं पास में रखें धारदार स्टील का गिलास से उसके सिर और गले में वार कर दिया। जिसे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई।
पहले किया पत्नी का कत्ल, फिर लाश को पास रखकर रातभर सोता रहा हत्यारा पति
हत्या के बाद घर में चारो तरफ दीवाल, आंगन और फर्श में पत्नी का खुन फैल गया था। पत्नी के शव को घर अंदर खाट में लिटाकर कपडे़ साडी से ढक दिया।आरोपी रात में अपने घर में ही अलग खाट मे सो गया। आरोपी पति सुबह उठकर पानी लाकर खुन साफ करने की कोशिश भी किया लेकिन पूरी तरह साफ नही कर पाया।इसके बाद पुलिस के डर से गांव सेमरा (डी) से भाग गया था। जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर ढूंढा निकला। पुलिस ने आरोपी जीवन सेन को धारा 302 के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।