नगरनार स्टील प्लांट : डीमर्जर का विरोध तेज, अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे बस्तर सांसद समेत कई नेता
दो मजदूर संगठन 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं, पढ़िए पूरी ख़बर-;
जगदलपुर। बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर का विरोध अब तेज होता जा रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इसका विरोध कर ही रहे हैं, लेकिन आज बस्तर के सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हो गए हैं।
जानकारी मिली है कि इस धरने का समर्थन करने कई पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। आपको यह भी बता दें कि 2 मजदूर संगठन 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जो अभी तक जारी है। इस धरने में आज बस्तर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।