ये कैसा सर्कस : बोरे में भरकर कुत्ते से कराया नागिन डांस, दिल्ली से पहुंची एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स की टीम... पुलिस से की शिकायत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुत्ते से कराया नागिन डांस, मौके पर पहुंची एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स की टीम...फिर क्या हुआ...पढे़ पूरी खबर;

Update: 2023-05-05 12:29 GMT

उमेश यादव/कोरबा- भारत में जंगली जानवरों का सर्कस में प्रदर्शन किया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। लेकिन पालतू पशु पक्षियों को सर्कस संचालक अपने साथ रखे हुए हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने पर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स नामक संगठन ने इस पर आपत्ति जताई है। जैमिनी सर्कस को लेकर संगठन ने सीएसईबी पुलिस से शिकायत भी की है। पुलिस ने जांच के आधार पर आगे कार्रवाई करने बात कही है। यह मामला जेमिनी सर्कस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

सर्कस में कुत्ते से कराया डांस...

कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ से बाहर हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक पालतू कुत्ते को शो में शामिल किया गया था और कई प्रकार के करतब कराए गए थे। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने पर कुत्तों की चिंता करने वाले संगठन पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट फॉर एनिमल्स ने चिंता जताई। इसकी पुष्टि करने के लिए संगठन की एक सदस्य नई दिल्ली से कोरबा पहुंची, जहां पर ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम क्षेत्र में सर्कस संचालित हो रहा है। वास्तविकता जानने के लिए सदस्य ने सर्कस का एक सौ अटेंड किया, लेकिन उसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया, जैसा इस वीडियो में दिखा है। फैशन शो के अंदाज कुत्तों का डांस कराना आपत्तिजनक है।

सर्कस में काम कर रहे लोगों पर गिर सकती है गाज...

बता दें, इस मामले को लेकर सीएसईबी पुलिस चौकी ने पालतू पशु के सर्कस में होने की जानकारी दी है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में संबंधित बिंदुओं के आधार पर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सर्कस व्यवसाय बीते वर्षो में कई कारणों से वैसे ही संकट के दौर से गुजर रहा है और लगातार इसके सामने परेशानियां कायम है। इस बात की पूरी संभावना है कि, अगर इस तरह की चुनौतियां प्रबंधन के सामने पेश होती हैं तो उन्हें अपना कारोबार खत्म करने की नोबत आने वाली है। ऐसी स्थिति में उन लोगों की जीविका का क्या होगा जो लंबे समय से इस व्यवसाय से जुड़े हुए है।

Tags:    

Similar News