नागपुर की कंपनी को मिला फिल्टर प्लांट के जल संयंत्र संचालन का ठेका, 86 कर्मचारियों का रहेगा स्टाफ
रायपुर नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट के दो जल संयंत्र का संचालन व देखरेख अब नागपुर की एजेंसी करेगी।;
रायपुर। रायपुर नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट के दो जल संयंत्र का संचालन व देखरेख अब नागपुर की एजेंसी करेगी। इसके लिए 1 करोड़ 65 लाख 70 हजार खर्च होंगे। जल संयंत्र के वार्षिक संचालन के लिए अनुबंधित एजेंसी को ठेका दिया गया है।
रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट अंतर्गत 80 एमएलडी क्षमता और 150 एमएलडी जल संयंत्र की देखरेख व संचालन का काम नागपुर की मेसर्स ग्लोबल साइंटिफिक इंक नागपुर कंपनी को दिया गया है। मेयर इन काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 1 साल की समय अवधि के लिए यह ठेका दिया गया है। इसके तहत अनुबंधित एजेंसी फिल्टर प्लांट संचालन के लिए मैनपावर उपलब्ध कराएगी। इसमें इंजीनियर, केमिस्ट, प्लांट आपरेटर से लेकर हेल्पर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन व प्लांट इंजीनियर शामिल रहेंगे।
86 कर्मचारियों का रहेगा स्टाफ, 3 शिफ्ट में डयूटी
शहर वासियों को चौबीस घंटे पीने का शुद्ध पानी भाठागांव के फिल्टर प्लांट के माध्यम से उपलब्ध कराने नगर निगम ने 80 व 150 एमएलडी के दो जल संयंत्र काम कर रहे हैं। इनमें तकनीकी दक्षता रखने वाले कर्मचारी की जरूरत पड़ती है। चूंकि नगर निगम के पास इस तरह के प्रशिक्षित स्टाफ प्लांट संचालन के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए सर्टिफाइड कंपनी के माध्यम से हर वर्ष प्लांट संचालन कार्य के लिए अनुबंध किया जाता है। नागपुर की कंपनी को 1 साल का ठेका इस बार दिया गया है, जिसमें 86 कर्मचारी उसे उपलब्ध कराने होंगे। 8-8 घंटे की तीन पाली में इनकी डयूटी लगेगी।