दिखने लगा 'ननकी इफेक्ट' : आदिवासियों के घर शराब जांचने पहुंची पुलिस, लोगों ने एकजुट होकर घेर लिया थाना
लगता है कि प्रदेश के आदिवासी इलाकों में वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर की बातों का असर होने लगा है। दरअसल अंबिकापुर में आदिवासियों ने आज थाने का घेराव कर दिया, वे उनके मोहल्ले में अवैध शराब की जांच का विरोध कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कोरबा में ननकी राम कंवर ने मंच से कहा था कि, यदि आदिवासियों के घर पुलिस महुए की शराब की जांच करने पहुंचे तो एकजुट होकर पिटाई करनी चाहिए...;
संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। लगता है कि वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर की बातों का असर प्रदेश के आदिवासी इलाकों में दिखने लगा है। सरगुजा जिले के अंबिकापुर में नए वर्ष पर महुआ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आदिवासी लोग लामबंद हो गए। फिर बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने मणिपुर चौकी का घेराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही ननकी राम कंवर ने कहा था कि, यदि आदिवासियों के घर आबकारी या पुलिस की टीम शराब पकड़ने आए तो जमकर पिटाई करें। मामला मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बंजारी इलाके का है। देखिए वीडियो-
क्या कहा था ननकी राम ने...
उल्लेखनीय है कि, भाजपा इन दिनों प्रदेशभर में कांग्रेस हटाओ-छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान चला रही है। इसमें भाजपा के बड़े नेता जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव-गांव पहुंचकर प्रदेश सरकार की नाकामी गिना रहे हैं। इसी अभियान के तहत कोरबा जिले के कोरकोमा में कांग्रेस हटाओ-छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम में 30 दिसंबर को पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर शामिल हुए। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि, यदि किसी भी आदिवासी के घर शराब पकड़ने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम आती है तो उनकी जमकर पिटाई करो। श्री कंवर का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। देखिए वीडियो-