ननकी के बड़े बोल : बोले- मुझमें युवाओं से भी ज्यादा एनर्जी, कर सकता हूं भाग-दौड़... इसलिए पार्टी नहीं काटेगी मेरा टिकट
विधायक ननकीराम कंवर सुर्खियों में आ गए हैं। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने दावा करते हुए कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा उम्र होने के बाद भी उन्हें टिकट दिया जाएगा।...पढ़े पूरी खबर;
कोरबा- विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर रामपुर से विधायक ननकीराम कंवर सुर्खियों में आ गए हैं। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने दावा करते हुए कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा उम्र होने के बाद भी उन्हें टिकट दिया जाएगा। मैं चाहे 80 का हूं या 60 का, सीएम बघेल से भी ज्यादा काम कर सकता हूं।
शाह के आने पर नहीं मिली एंट्री...मचा बवाल...
आपको बता दें, गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात के लिए गेट पर रोकने के मामले पर सियासत तेज हो गई है। इस पर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि, अंदर जाने नहीं दिया गया था। सभी सिक्योरटी अफसर बाहर से आए थे। इस मामले को कुछ लोगों ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। अगर मुझे मिलना होता तो...मैं इंतजार करता...दरअसल, उस वक़्त गृहमंत्री शाह नहीं आए हुए थे। डेढ़ घंटे बाद आए, इसलिए में चला गया।