केन्द्रीय रेल मंत्री से मिले नारायण चंदेल : रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज को जल्द पूरा करने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मंगलवार को दिल्ली दौरे पर हैं। आज यहां नारायण चंदेल ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री से जांजगीर-चाम्पा के मध्य खोखसा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की। इस पर केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने नारायण चंदेल को जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया है।