राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम बोले- 'राज्य सरकार ने SC वर्ग का किया अहित'

बैठक के बाद दुष्यंत कुमार गौतम बोले- सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जायेंगे। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों का अहित किया है। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा लोगों को हक़ दिलाने मजबूती के साथ कार्य करेगा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-24 12:54 GMT

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम रायपुर प्रवास पर हैं। आज उन्होंने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक ली। बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त कुमार गौतम ने एससी मोर्चा को रिचार्ज किया। बैठक के बाद दुष्यंत कुमार गौतम बोले- सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जायेंगे। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों का अहित किया है। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा लोगों को हक़ दिलाने मजबूती के साथ कार्य करेगा।

इसके बाद भाजपा विधायक दल की भी बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास में बैठक हुई हो रही। राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त कुमार गौतम की मौजूदगी में बैठक हुई। पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत सभी विधायक भी बैठक में शामिल हुए। मानसूत्र सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त कुमार गौतम ने प्रदेश के ताज़ा हालातों की जानकारी ली।

बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा- सरकार ढाई सालों में पूरी तरह से असफल रही है। केंद्र की राशि से राज्य की फ्लैगशिप योजना चलाई जा रही है। जल जीवन योजना की सात हजार करोड़ की पहली क़िस्त केंद्र सरकार ने जारी की लेकिन भूपेश सरकार यहां ऐसे फोटो छपा रही है.. जैसे राज्य की योजना हो।

उन्होंने आगे कहा- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में गरीबों के छह लाख आवास बनने थे, लेकिन राज्य की लापरवाही से केन्द्र की 800 करोड़ की राशि लौट गई। भ्रष्टाचार नीचे से ऊपर तक फैला हुआ है, जनता सरकार से नाराज है।

अरबों रूपये का धान सड़ रहा है, सरकार कैप कवर तक की व्यवस्था नहीं कर पाई। समितियों में काम करने वाले लोग इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं। हाईकोर्ट ने सरकार को गोबर कह दिया, इस सरकार की छवि कैसी बन रही है, जनता देख रही है। डेवलपमेंट नाम की चिड़िया होती है ये लोग भूल गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। सरकार केंद्रीय योजनाओं में भी गड़बड़ी कर रही है। ऐसे मुद्दों को आने वाले दिनों में उठाएंगे। सरकार की विफलता को जनता के बीच लेकर जाने की रणनीति बनी है।

Tags: